Ticker

6/recent/ticker-posts

आपके शहर सहारनपुर को नया क्या मिला, देखें पूरी खबर


सहारनपुर सर्किट हाउस में घंटों चली बैठक में सहारनपुर नगर के लिए कईं नयी योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये। देखें पूरी खबर।

 विरेन्द्र चौधरी 

स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक संपन्न•••• चेयरमैन व मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में करीब चार घंटे चली बैठक••••कान्हा गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का लगेगा प्लांट••••पुराने ढमोला पुल पर बनेगा नया पुल

सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर। नगर निगम कान्हा गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट लगायेगा। स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में आज प्लांट लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी। इसके अलावा नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग और गैराज का सौंदर्यीकरण करने तथा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वच्छता उपकरण व भारी वाहन भी खरीदे जायेंगे। नगर निगम में एक जोनल ऑफिस व ई-कांफ्रेस हाल बनाने के प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गयी।

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि.(एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चेयरमैन व मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में करीब चार घंटे बैठक चली। जिन प्रस्तावों पर गत बैठक में चर्चा की गयी थी उनमें से अधिकांश प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी। निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप शर्मा ने कान्हा गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से यह आवश्यक है। प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिया गया। उक्त प्रस्तावों के अलावा सरकारी बिल्डिंगों पर सोलर पैनल लगाने,   डॉ.भीमराव अम्बेडकर में स्वीमिंग पुल का निर्माण, जनमंच का सौंदर्यीकरण, सरकारी जिला अस्पताल में चिकित्सकीय उपकरण की खरीद, ढमोला नदी पर पुराने पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल व विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाने, जीआईसी में 16 स्मार्ट क्लास तथा जीजीआईसी में 9 स्मार्ट क्लास बनाने के प्रस्तावों पर भी बैठक में मुहर लगायी गयी।

बोर्ड बैठक में 40 मोबाइल टायलेट खरीदने, शहर में सात स्मार्ट टायलेट बनाने, कलक्ट्रेट, विकास भवन व सर्किट हाउस में ई-कांफ्रेस हॉल बनाने, अम्बेडकर स्टेडियम में बॉक्सिंग कोर्ट बनाने, शहर में 11 स्थानों पर एलईडी डिस्पले लगाने, नुमायश कैंप, मनोहरपुर, हकीकत नगर में ई-सुविधा केंद्र व जोनल ऑफिस बनाने, एसएएम इंटर कॉलेज के निकट इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन बनाने के प्रस्तावों को भी स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त पंाच इलेक्ट्रिक बसे खरीदने, तीन स्मार्ट प्राइमरी स्कूलों का निर्माण तथा पांच आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण करने के प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गयी। बैठक में एसएससीएल की एचआर पॉलिसी को भी स्वीकृत किया गया।

बोर्ड बैठक का संचालन स्मार्ट सिटी की सीईओ व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने किया। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वीसी एसडीए आशीष कुमार, एससी पीडब्लूडी सी पी सिंह, एससी विद्युत संजीव कुमार, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार, कंपनी सैक्रेटरी शंकर तायल व अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, यूपीपीसीएल के परियोजना निदेशक विकास त्यागी सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments