Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली अधिकारी सुधर जाएं वरना किसानों को सुधारना आता है--भगत सिंह वर्मा

गन्ने का लाभकारी रेट चाहिए ₹600 कुंतल••••बिजली अधिकारी सुधर जाए वरना किसान सुधार देंगे••••किसानों का आंदोलन का बिगुल बज चुका है 29 अक्टूबर को होगा बड़ा आंदोलन••••भगत सिंह वर्मा

विरेन्द्र चौधरी 

देवबंद-आज यहां निकटवर्ती ग्राम तिगरी में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारतवर्ष कृषि प्रधान प्रदेश उत्तर प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने बिजली विभाग को लूटने की खुली छूट दी हुई है, जिसे परदेस का किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसान और आम आदमी पर बिजली कनेक्शन होने के बावजूद फर्जी तरीके से रिश्वत लेने की नियत से झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा रहे हैं। और उन पर बिजली विभाग फर्जी तरीके से ₹50000 तक का जुर्माना लगा रहे हैं। जिसे भारतीय किसान यूनियन वर्मा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बिजली विभाग के मीटर अधिक यूनिट दर्शा कर आम जनता से अधिक बिल वसूल रहे हैं भाजपा की योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क बिजली देंगे इसके बावजूद भी किसानों के नलकूपों पर मीटर लगा कर अधिक में वसूले जा रहे हैं। भगत सिंह वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों और आम जनता का उत्पीड़न जल्द ही बंद न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन वर्मा बिजली विभाग के कार्यालयों में ताले डाल देगी। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल चाहिए। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उत्पीड़न रोकने गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल करने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान व ब्याज दिलाने के लिए 29 अक्टूबर 2022 एसडीएम कार्यालय देवबंद से सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी जिसमें हजारों किसान भाग लेंगे। 

बैठक का संचालन करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी गुर्जर ने कहा कि देश में किसानों मजदूरों गरीबों और युवाओं को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए किसान मजदूर और युवा शक्ति एक साथ आकर संघर्ष करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश सचिव चौधरी ऋषि पाल गुर्जर प्रधान ने कहा कि अपने हकों के लिए किसान मजदूर गरीब दुकानदार नौजवान हजारों की संख्या में 29 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय देवबंद पहुंचे।

 बैठक में जिला मंत्री मोहम्मद राशिद, नफीस तबरेज, परवेज, शहजाद, जिशान फाजिल, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद गुलनवाज, दिलशाद, मोहम्मद वासिल, खुशहाल सावेज, आस मोहम्मद, मोहम्मद मुर्तजाइल्तजा, मोहम्मद अहसान मोहम्मद काला, जिला उपाध्यक्ष मांगेराम यादव, आदि ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश में असमानता और न्याय की लड़ाई में हम सबसे आगे रहेगे। क्या आप हमारे पीछे भी नहीं चल सकते। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834

 

 


Post a Comment

0 Comments