Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली मौके पर पुलिस पहुंची गरीब बस्ती किया बड़ा कारनामा

 


दीपावली के पावन मौके पर पुलिस पहुंची गरीब मलिन बस्ती••••मिठाई वितरण कर बनाया खुशगवार माहौल••••गरीबो ने दी पुलिस को दुआएं

विरेन्द्र चौधरी/योगेश धीमान 

सहारनपुर। दीपावली के पावन पर्व पर पुलिस द्वारा गरीब मलिन बस्तियों में मिठाई का वितरण कर एक भावनात्मक माहौल पैदा किया। इससे आम आदमी के बीच पुलिस चरित्र को अच्छे से उकारने में मदद मिली है।

समाचार के अनुसार जनपद के थाना मिर्जापुर प्रभारी  अपने सहयोगियों के साथ गरीब बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने गरीब लोगों में मिठाई, फल,खील बताशो का वितरण किया। जिससे लोगो के सामने मानवीय चेहरा पेश हुआ। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरों का दुःख साझा करने से सुकून और आनन्द का अनुभव होता है। और आपस में एक मानवीय रिश्ता कायम होता है।

इसी क्रम में थाना तीर्थों प्रभारी सतीश कुमार भी कर गरीब मजदूर बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने भी फलों व मिठाई का वितरण किया। इस मौके पर उनका स्टाप भी वहां मौजूद रहा। सतीश कुमार थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे त्यौहारों के मौके पर असहाय व गरीब लोगों के बीच जाकर प्यार बांटने से मन को बड़ी प्रसन्नता मिलती है। उन्होंने कहा यदि सभी लोग अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार त्यौहारों के मौके पर गरीब बस्तियों में जाकर खुशियों को बांटे तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।

Post a Comment

0 Comments