Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय पॉलीटेक्निक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए होगी सातवें एवं आठवें चरण की काउंसिलिंग


राजकीय पॉलीटेक्निक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए होगी 
सातवें एवं आठवें चरण की काउंसिलिंग

सहारनपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक में सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल इंट्री काउंसिलिंग प्रक्रिया द्वारा प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। राजकीय संस्थाओं के कतिपय पाठ्यक्रमों में लगभग 30 प्रतिशत सीटें रिक्त रह गयी है। विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश देने हेतु सातवें एवं आठवें चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रस्तावित है।
प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक श्री विश्वास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त सीटों का विवरण परिषद की वेबसाइट http://jeecpup.nic.in  पर जन सामान्य के लिए सूचनार्थ उपलब्ध है। काउंसिलिंग शिड्यूल काउंसिलिंग के निर्देश एवं सूचना विवरणिका इत्यादि आवश्यक अभिलेख भी वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होने कहा कि राजकीय संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी काउंसिलिंग के सातवें एवं आठवें चरण के माध्यम से प्रवेश हेतु पात्र है।

Post a Comment

0 Comments