Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे दैनिक जीवन मे आयुर्वेद की उपयोगिता

 


23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस मनाए जाने के क्रम में गुरू नानक इंटर कॉलेज में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर।राज्य आयुष सोसाइटी के निर्देशों के क्रम में 23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस मनाए जाने के क्रम में जिला आयुष सोसाईटी के माध्यम से गुरू नानक इंटर कॉलेज में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय ’‘मेरे दैनिक जीवन मे आयुर्वेद की उपयोगिता’‘ था।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रामकृपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे विभिन्न कॉलेजो के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के कुल 47 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओ द्वारा आयुर्वेद के सम्बन्ध मे अपने विचार रखे गये। इसमे आयुर्वेद के महत्व उसका हमारे जीवन पर प्रभाव व उपयोगिता का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे आयुर्वेद के प्रचार प्रसार व छात्र-छात्राओं मे आयुर्वेद के सम्बन्ध मे जागरूकता का पता चलता है।
कार्यक्रम मे प्रथम पुरस्कार श्री आदित्य, गुरू नानक इंटर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार कुमारी अदिति के0एल0जी0एम0 इंटर कॉलेज, तृतीय पुरस्कार कुमारी अंाकाक्षा राजकीय इंटर कॉलेज देबला तथा सांत्वना पुरस्कार कुमारी पलक कर्मचन्द आर्य इण्टर कॉलेज, द्वितीय सांत्वना पुरस्कार कुमार सिमरन जयन्त राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज द्वारा प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल मे जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, एसोशिएट प्रोफेसर शोभित आयुर्वेदिक कॉलेज गंगोह डा0 नमित वशिष्ट, प्रमुख समाजसेवी श्री जयनाथ शर्मा, योगाचार्य डा0 अरूण कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, श्री मोहन सिंह चौहान, प्रधानाचार्य गुरूनानक इन्टर कॉलेज, श्री राजेन्द्र शर्मा, सहित चिकित्साधिकारीगण एवं विभिन्न कॉलेज के अध्यापकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments