Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किस्त मिली

 

विकासखण्डों में आयोजित हुए कार्यक्रम••मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किस्त मिली••जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को दी निर्मित आवासों की चाभी••लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में दिखाया गया

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के वर्ष 2022-23 के लाभार्थियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किस्त की धनराशि का डिजिटल अन्तरण तथा वर्ष 2021-22 के मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को गृह प्रवेश का कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यक्रम राज्य स्तर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (जूपिटल हाल), गोमती नगर, लखनऊ में पूर्वान्ह 10ः00 बजें से माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया  जिसमें माननीय उप मुख्यमंत्री एवं मा0 राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 की गरिमामय उपस्थित रही।
जनपद में उक्त कार्यक्रम समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम लखनऊ के कार्यक्रम का टी0वी0 स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त जनपद के विकास खण्ड बलियाखेडी एवं रामपुर मनिहारान में विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द निम द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरित की गयी।
विकास खण्ड पुंवारका में सांसद श्री हाजी फजलुर्रहमान एवं विधायक श्री आशु मलिक द्वारा, मुजफ्फराबाद में पूर्व विधायक श्री नरेश सैनी एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा, विकास खण्ड सढौली कदीम, सरसावा, नकुड, नागल, देवबन्द, गंगोह में ब्लाक प्रमुखों द्वारा, नानौता में श्री जगबीर सिंह चेयरमेन एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा जनपद के 53 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं गृह प्रवेश हेतु 112 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गयी।
मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कुल 1,20,000 रूपये की धनराशि दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें से सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 40,000 रूपये हस्तान्तरित किये गये हैं। उक्त धनराशि व्यय होने पर सत्यापन के उपरान्त 70,000 रूपये की द्वितीय किस्त एवं उसके पश्चात 10,000 रूपये की अन्तिम तृतीय किस्त दी जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गत वर्ष के कुल 574 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत हुए हैं, उसमें से सभी 574 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। ब्लाक के कार्यक्रम के उपरान्त प्रत्येक ब्लाक में 02-02 लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा विकास खण्ड बलियाखेडी में, परियोजना निदेशक श्री अमित कुमार द्वारा रामपुर मनिहारान में एवं उपायुक्त स्वतः एवं श्रम-रोजगार श्री बलराम कुमार द्वारा विकास खण्ड सरसावा में भाग लिया।
कार्यक्रम में आये लाभार्थियों को ग्रामीण विकास एवं अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

Post a Comment

0 Comments