Ticker

6/recent/ticker-posts

झूठी खबर,बॉयलर फटने से मजदूर की मौत-स्टार पेपर का कहना कोई बॉयलर नहीं फटा

बॉयलर फटने से मजदूर की मौत-स्टार पेपर का कहना कोई बॉयलर नहीं फटा

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। स्टार पेपर मिल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों अख़बारों में बॉयलर फटने से एक कर्मचारी की मौत की घटना का उल्लेख किया गया है। इस खबर की प्रतिक्रिया में स्टार पेपर मिल प्रबंधन का कहना है कि पेपर मिल प्रतिष्ठित संस्थान है और अपने सामाजिक दायित्व को भली भाँति समझता है।स्टार पेपर मिल संस्थान पर लागू विभिन्न अधिनियमों के  अंतर्गत बताए गए नियमों  का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध है

पेपर मिल प्रबंधन का कहना है कि आज तक संस्थान के अंदर कभी भी बॉयलर फटने जैसी घटना हुई ही नहीं यह  कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलायी जा रही भ्रामक ख़बर है इसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है इस तरह की भ्रामक ख़बरों का प्रकाशन महज़ स्टार पेपर मिल की छवि को धूमिल करने के लिए किया जाता है।

स्टार पेपर मिल प्रबंधन अपने मीडिया के बंधुओं से अनुरोध करता है कि इस तरह की भ्रामक ख़बरों की दोबारा से पुष्टि अवश्य करें जिससे कि आपका और संस्थान का क़ीमती समय न व्यर्थ हो।


Post a Comment

0 Comments