Ticker

6/recent/ticker-posts

जीत-अर्जुन का तीर चिड़िया की आंख की तरह होनी चाहिए-राजेश जौहरी

 विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।आज सहारनपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 28 की प्रथम बैठक जनक नगर सेक्टर संयोजक प्रवीण कुमार जी के आवास पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि वार्ड 28 प्रभारी ,सयोंजक भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ  सहारनपुर ,पूर्व प्रत्याशी हरोड़ा विधानसभा क्षेत्र बीजेपी पार्ठी घोषित ,जिला पंचायत के वार्ड 48 के प्रत्याशी रहे राजेश जौहरी ने सभी कार्यक्रताओ का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद करते हुए कहा कि वार्ड 28 हमारे लिऐ  अर्जुन का तीर व चिडियां की आंख की तरह से होनी चाहिऐ!


बैठक में वार्ड 28 के सभी कार्यकर्ता सातों बुथ अध्यक्ष मंडल के कार्यकर्ता महानगर के मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और मनोनित पार्षद रेखा रोहिलाजी,पुर्व सभासद जितेदंर नागर जी सुशील जी शिवकुमार जी,केवल कर्षण जी ,आदि  बैठक में शामिल हुए! बैठक में आने वाले निगम के चुनाव के विषय में गहन चुनावी मंथन मनन और चिंतन किया गया सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से मोदी और योगी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए सहारनपुर नगर निगम महापौर वह सभी वार्डो में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा देने का संकल्प लिया।



Post a Comment

0 Comments