नकुड़ क्षेत्र के सभी विद्यालयों के टॉपर छात्रों को मुकेश चौधरी ने किया सम्मानित••कहा अपने कैरियर का लक्ष्य करें निर्धारित
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के आवास पर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने टॉपर छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करी।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह परिश्रम करते हुए अपने परिवार,शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करो।यदि आप सच्चे और समर्पण भाव से परिश्रम करेंगे तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। विधायक मुकेश चौधरी ने कहा आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक, पुलिस, प्रशासनिक सेवाओं, खेल आदि जिसमें भी रूचि हो,अपना कैरियर बनाना चाहते हों, उस क्षेत्र का चयन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपना ध्यान लक्ष्य पर केन्द्रित करें।
मुकेश चौधरी ने सभी छात्र - छात्राओं के अभिभावकों की अनुमति से विधानसभा भवन लखनऊ में सैत्रीय कार्यवाही दिखाने का माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलवाने का आश्वासन दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने छात्रों को टिप्स देते हुए बताया कि आप अपने अध्ययन के साथ ही छोटे छोटे बच्चों को भी पढ़ायें,इससे आपका शैक्षिक अभ्यास बढ़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ०विवेक चौधरी ने कहा कि अपने वर्तमान कालखंड में अपने परिश्रम के द्वारा आज जो उपल्ब्धि प्राप्त की है उसी प्रकार भविष्य में भी अपने परिश्रम को बनाये रखना पड़ेगा,तभी आप संपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा विधा एक ऐसा धन है इसे जितना ज्यादा खर्च करोंगे ये उतनी ही बढ़ेगी। उन्होंने शिक्षकों के लिए कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
रामनाथ धीमान मंडल अध्यक्ष भाजपा चिलकाना ने कहा जनपद में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा कराया गया आयोजन प्रथम बार किया गया है। उन्होंने इस प्रेरक और महत्वपूर्ण आयोजक विधायक मुकेश चौधरी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक मुकेश चौधरी ने छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत सभी छात्रों को लेकर विधायक एस एस पी कार्यालय पहुंचे। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मुकेश चौधरी व संचालन प्रवीण जी ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा शुशील कांबोज,अमरीश राणा,पंकज सैनी, अमित शर्मा, राजकुमार राजू,आशु दुआ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टोल टैक्स देश की सबसे बड़ी समस्या - विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा
0 Comments