Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर क्यों दी सीडीओ ने जिला अधिकारी को बधाई खबर पढोगे तो खुल जायेगा राज

 


उ0प्र0 की विकास योजनाओं की प्रगति की रैंकिंग की गयी जारी••••जनपद सहारनपुर को शत-प्रतिशत अंकों के साथ मिला प्रथम स्थान••जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विभाग विकास योजनाओं में प्रथम स्थान बनाने का करें प्रयास••जो विभाग प्रथम स्थान पर है वह बनाए रखें अपनी निरंतरता••मुख्य विकास अधिकारी ने दी जिलाधिकारी को बधाई

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के समस्त विकास एजेंडा कार्यक्रमों एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों हेतु कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा माह-अक्टूबर, 2022 की प्रगति के आधार पर प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिंग जारी की गयी है। इस रैकिंग में जनपद को शत-प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विभाग विकास योजनाओं में प्रथम स्थान बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह हमारे लिए बडा गर्व का विषय है कि हमनें जारी रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी निरंतरता को बनाएं रखें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रैंकिग हेतु जनपदों में चल रहे समस्त विकास कार्यक्रमों के निर्धारित बिन्दुओं पर जनपद स्तर पर की गयी कार्यवाही एवं प्रगति को आधार बनाया गया है। उपरोक्त रैंकिग में जनपद-सहारनपुर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सहारनपुर मण्डल के अन्य जनपद शामली व मुजफ्फरनगर क्रमशः 8वें एवं 65वें स्थान पर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माह-अक्टूबर, 2019 में जनपद ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, उसके पश्चात् 03 वर्ष बाद जनपद ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। जनपद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयुष्मान गोल्डन कार्ड कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों में ’ए’ श्रेणी प्राप्त की है।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त उपलब्धि पर श्री विजय कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री अमित कुमार अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं जनपदीय अधिकारियों को बधाई दी गयी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के अवशेष 04 माह में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर बनाये रखने हेतु सतत प्रयास करने की अपेक्षा की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित वर्गों तक पहुँचानें के निर्देश दिये गये।


Post a Comment

0 Comments