Ticker

6/recent/ticker-posts

न्याय चला निर्धन से मिलने - पैन इंडिया अभियान के तहत लगा जागरूकता शिविर

पैन इंडिया अभियान के तहत लगा जागरूकता शिविर

सहारनपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता ने The Pan India Campaign के अनुक्र्रम में ग्रामनल्हेडा गुर्जर में पहुंची। वहां पर नल्हेडा गुर्जर, छपरेडी एवं चान्दनपुर  ग्राम के निवासीगण उपस्थित रहे जिन्होने जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया।
प्राधिकरण की सचिव ने जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक न्यायिक विभाग है जो दीवानी न्यायालय के परिसर में स्थित है इसका मुख्य कार्य आर्थिक रूप से अक्षम, कमजोर व जरूरतमदों को मुफ्त/निशुलक विधिक सहायता उपलब्ध करना है ताकि आर्थिक अक्षमता न्याय पाने के बाधा न बने। माननीय नालसा के द्वारा चालाये जा रहे इस Campaign for Empowerment of Citizen Through Legal Awareness and Outreach मोटो भी है कि न्याय चला निर्धन से मिलने।
सचिव ने वहां उपस्थित ग्राम वासियों को उनके मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों के बारे में में विस्तार से बताया  और उन्हे आयुष्मान कार्ड, कन्या सुंमगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2007, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पोक्सों अधि0 2012, दहेज प्रतिषेध अधि0 1961 एवं कन्या भू्रण हत्या एवं  कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक किया। प्राधिकरण ने सचिव ने कहा कि जागरूकता ही वह पहली सीढी है जिस पर न्याय अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही जनता इण्टर कालेज सरसावा में श्री रोहित पुरी सिविल जज ;जू0डी0द्ध ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें किसान शुगर फैक्ट्री हाइस्कूल सरसावा, नेशनल आईटीआई सरसावा, कृष्णा आईटीआई सरसावा, सरसावा प्राईवेट आईटीआई आदि के छात्र एवं छात्राओं ने विधिक जागरूकता शिविर में भाग लिया एवं श्री रोहितपुरी सिविल जज ;जू0डी0द्ध एएवं कालेज के अध्यापकों के द्वारा  रेलवे स्टेशन सरसावा, ग्राम पहलवानपुर, सलेमपुर, इब्राहीमपुरा, इब्राहीमी, कलरी, सलोनी में घर घर जाकर डोर टू डोर कैम्पेन किया और छोटे छोटे कानून की जानकारी दी एवं प्रचार सामग्री का वितरण किया।

Post a Comment

0 Comments