Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक चिकित्सों को दिलायेंगे रजिस्ट्रेशन - चिकित्सा विभाग ने तंग किया तो होगा आंदोलन •• विरेन्द्र चौधरी

 


प्राथमिक चिकित्सों को चिकित्सा विभाग ने परेशान किया तो होगा आंदोलन-विरेन्द्र चौधरी••••प्राथमिक चिकित्सा सेवक गरीबों के मसीहा--अतुल शर्मा ••••प्राथमिक चिकित्सा सेवकों को नाहक परेशान ना किया जाए--दीपक लांबा

डॉन संवाददाता 

सहारनपुर। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की नानौता में एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता दीपक लांबा व संचालन अतुल शर्मा ने किया। बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभी मोर्चा को चिकित्सा विभाग और कुछ अन्य लोगों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सेवकों को परेशान करने व कानून का डर दिखाकर अवैध रूप से उगाही की जा रही है,जिसे मुक्ति मोर्चा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। विरेन्द्र चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा सेवकों का शोषण बंद नहीं हुआ तो इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों का घेराव भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मैनिफेस्टो में है पश्चिम प्रदेश बनते ही हम प्राथमिक चिकित्सा सेवकों का रजिस्ट्रेशन करायेगें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा सेवकों को लोग झोलाछाप डॉक्टर कहना बंद करें। ये लोग गरीबों का ईलाज करते हैं,ये लोग ना हो तो हजारों लोग ईलाज के अभाव में मारे जायेंगे। इसलिए इनका भी सम्मान जरूरी है।

इस अवसर पर बोलते हुए अतुल शर्मा ने कहा प्राथमिक चिकित्सा सेवक गरीबों के मसीहा है। जो उन्हें सस्ता और सुलभ ईलाज मुहैया कराते हैं। इसलिए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा ऐसे चिकित्सकों के साथ खड़ा है।

दीपक लांबा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के व शहरी क्षेत्रों के मलिन बस्ती के गरीब नागरिक इन्हीं से प्राथमिक चिकित्सा लेते हैं, अगर ये चिकित्सक ना हो तो हजारों परिवार ईलाज के बिना अकाल मौत मारे जायेंगे। इसलिए मौजूदा सरकार को भी इनका सम्मान करते हुए अपने अधिकारियों को कहना चाहिए कि प्राथमिक चिकित्सा सेवकों को नाहक परेशान ना किया जाए।

बैठक में अंकुर, सुभाष,दीपक लांबा,रवि,सुमित, सुधीर,राजू,आशिष सहित दर्जनों युवा बैठक में शामिल रहें।


Post a Comment

0 Comments