Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य मंत्री रजनी तिवारी शिक्षा मंदिर को लेकर असंतुष्ट -दिये ये आदेश

 


विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी••गुणवत्ता का रखें ध्यान••विश्वविद्यालय होते है शिक्षा के मंदिर - राज्य मंत्री उच्च शिक्षा

विरेन्द्र चौधरी/अतुल शर्मा 

सहारनपुर।मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी जी ने जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रथम फेज के निर्माण कार्य का सांय 05ः10 बजे भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भौतिक प्रगति अपर्याप्त एवं असंतोषजनक पाये जाने पर उन्होने तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय सदैव के लिए होते है इसलिए कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के मंदिर होते है और इस शिक्षा के मंदिर को यथाशीघ्र समय से प्रारम्भ किया जा सके इसके लिए आवश्यक है कि विश्वविद्यालय का निर्माण जल्दी हो ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता के अनुसार इसमें पठन-पाठन कार्यों में तेजी लाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय श्री हृदय शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, कार्यवाहक कुल सचिव श्री कमल कृषण, उपजिलाधिकारी किशंुक श्रीवास्तव, श्री महावीर राणा, श्री मनोज चौधरी, श्री नरेश सैनी, श्री राकेश जैन, सहायक अभियन्ता निर्माण सेल, लोक निर्माण विभाग इंजी0 सिद्धार्थ शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments