निकम्मे हैं मुस्लिम नेता, मुसलमानों को सिर्फ हिंदुओं से डराने का करते हैं काम
पत्रकार इन्तखाब आजाद
सहारनपुर। हॉ ! यह बात मै ही नही,बल्कि हर कोई जानता और कहता है कि तथाकथित मुस्लिम नेता विचारधारा हीन, डरपोक,बुझदिल, भ्रष्ट, चापलूस और खुद गर्ज है। जिन्हें अवाम की नही,बल्कि अपनी व अपने परिवार की चिन्ता रहती है और यह सिर्फ मुसलमानों को हिन्दुओं से डराकर उनके दिल व दिमाग मे उनका खौफ भरकर बडी चालाकी के साथ अपना राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य चला रहे है।
मैं चुनौती देता हूं। इन तथाकथित मुस्लिम नेताओं को,कि यह साबित कर दें।कि उनसे समाज को कोई फायदा है--? या रोजी-रोटी रोजगार से तड़प रहे मुसलमानों को कभी इनहोने कोई फायदा पहुचाया है--? जो तथाकथित मुस्लिम नेता अथवा जनप्रतिनिधि खुद को बेहद ईमानदार,जनता का हितैषी और काबिल होने का ढिंढोरा पीटता है वो जिस चाहे मंच पर हमारे साथ सार्वजनिक डिबेट कर सकता है। हम उसे बताएंगे, कि वो कहां खड़ा है--? और किस तरह हिंदुओं का डर मुसलमानों के दिमाग में भरकर अपना राजनीतिक तथा आर्थिक साम्राज्य खड़ा करते हुए खुद, अपने भाई, भतीजा और दामाद को स्थापित करने में लगे हैं । इन तथाकथित मुस्लिम नेताओं या जनप्रतिनिधियों का आवाम या आवाम की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है । बस इनका पेट भरता रहे। इतना काफी है।
इसलिए मैं पत्रकार इन्तखाब आजाद मुस्लिम समाज के नौजवानों और मुस्लिम समाज से आह्वान करता हूं कि वो अपना अच्छा बुरा खुद सोचें और इन खुदगर्ज नेताओं के चक्कर में ना पडकर हिंदू मुस्लिम की भावना से ऊपर उठकर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो। ताकि यह भ्रष्ट, बेईमान, निकम्मे, खुदगर्ज तथाकथित मुस्लिम नेता बेनकाब हो और अवाम का सही मार्गदर्शन हो सके। यदि जनता जागरूक नहीं होगी, तो उनके मकड़जाल में उलझ कर यूं ही सिसक सिसक कर दम तोड़ देगी। इसलिए! ऐ नौजवानों उठो और अपनी ताकत को पहचानते हुए, खुद अपने लीडर बनो। तभी तुम्हें तुम्हारे संवैधानिक और मौलिक हक अधिकार मिल सकेंगे अन्यथा नहीं।
0 Comments