Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य मंत्री ने किया संत रविदास छात्रावास का निरीक्षण -रोजगार के साथ रोजगार सृजक बने-असीम अरूण

 

मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण ने किया राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास एवं सन्त रविदास छात्रावास का निरीक्षण••सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी••शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के साथ रोजगार सृजक बनें

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।मा0 राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 श्री असीम अरूण ने सड़क दूधली स्थित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास एवं सन्त रविदास छात्रावास का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। मा0 मंत्री द्वारा छात्रावास के निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं छात्रावास में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त पाये जाने एवं छात्रों के कमरे व्यवस्थित पाये जाने पर छात्रों को बधाई दी गयी। छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं एवं वर्तमान में किये जा रहे अध्ययन के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान छात्राओं के द्वारा कतिपय समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा अतिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
श्री असीम अरूण द्वारा छात्रों से कहा कि सभी छात्र पूर्ण लगन से अध्ययन जारी रखे और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करे। देश के निर्माण में मूल्यवान योगदान देते हुए नौकरी के साथ-साथ उद्यमी बने ताकि अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सके। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समस्त वर्गों के व्यक्तियों के लिए योजनाएं चलायी गयी है तथा उन्हें स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नेक नियति से शुरू की गयी एक छोटी सी शुरूआत भी सफलता की सर्वोच्चता पर पहुँच सकती है।
छात्रों के द्वारा नाले के पानी की निकासी की समस्या उनके समक्ष रखी गयी तो महापौर श्री संजीव वालिया के द्वारा अवगत कराया गया कि नाले के निर्माण का टेण्डर पास हो गया है। अतिशीघ्र ही नगर निगम द्वारा यह कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा, जिस पर उपस्थित समस्त छात्रों द्वारा मंत्री जी का धन्यवाद किया गया। माननीय मंत्री द्वारा सन्त रविदास छात्रावास निकट रिमाउन्ट डिपो का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा छात्रावास स्थित सन्त रविदास जी प्रतिमा पर माथा टेका। छात्रों द्वारा बाउन्ड्री वाल का निर्माण, शौचालय एवं स्नानागार निर्माण, पुस्तकालय निर्माण, रसोई घर निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारन श्री देवेन्द्र निम, पूर्व विधायक श्री जगपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री राकेश जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री अर्चना, छात्रावास अधीक्षक श्री अनिल कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments