Ticker

6/recent/ticker-posts

खास खबर-आप भी लगवा सकते हैं MEDICAL HEALTH CAMP,पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा हैल्थ को लेकर एक्टिव

 

खास खबर-MEDICAL HEALTH CAMP आप भी लगवा सकते हैं- पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा हैल्थ को लेकर एक्टिव

डी पी सिंह

सहारनपुर। क्या आप अपनी बॉडी का डॉक्टरी चैकअप कराना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप घर बैठे ही अपना फुल बॉडी चैकअप करा सकते हैं। इसके लिए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा एक्टिव हो गया है। 

पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारे देश में लाखों लोग विभिन्न प्रकार की बिमारियों से ग्रस्त हैं, लेकिन वो धनाभाव में अपने बॉडी चैकअप नहीं करा सकते। ऐसे लोगों की हैल्थ की चिंता कौन करेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा प्रदेश होने के कारण प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्था करने में विफल दिखाई दे रही है। ऐसे में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने संभावित पश्चिम प्रदेश के सम्मानित लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाने का छोटा सा प्रयास शुरू किया है। आप इसका फायदा जरूर उठाये। अपने स्वास्थ को लेकर आप पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी के नंबर 9410201834 पर बात या 8057081945 पर व्हाट्स ऐप कर सकते हैं। 

समाजसेविका मंजू सिंह ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में चिकित्सा सुविधाएं तो बहुत बेहतर है। लेकिन वो आम आदमी के बजट से बाहर है। ऐसे में अधिकांश आम आदमी अपने इलाज के अभाव में अकाल मौत मर जाता है। जो एक सामाजिक अन्याय है। ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग असहाय परिवारों की मदद के लिए आगे आयें। समाजसेविका मंजू सिंह ने बताया कि हम निर्धन,मध्यम वर्ग व ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल हैल्थ कैंप लगवा सकते हैं।इसके लिए आप या गांव प्रधान या क्षेत्रीय जिम्मेदार व्यक्ति हमसे संपर्क कर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर सकता है।खास बात अगर आप किसी डॉक्टर के पास जाते हैं तो 3000--4000 रूपये के लगभग खर्च करना पड़ता है और उसके बाद बड़ी कंपनियों की दवाई लिखी जाती है।कारण आप सब जानते हैं। लेकिन अगर आप अपने क्षेत्र में कैंप लगवा कर फुल बॉडी चैकअप कराना चाहते हैं तो हम अपनी सेवाएं देने को तैयार है। हमें आपके स्वास्थ्य की चिंता है क्योंकि हम जागरूक हैं,अपने लिए आपके लिए।

मां प्रभा किरण मुख्य पुजारी परिवार बद्रीनाथ मंदिर व शक्ति पुंज फाऊंडेशन श्री दिल्ली के प्रतिनिधि अतुल शर्मा व शर्मा मैडिकल हसनपुर ने बताया कि डाक्टर के पास फुल बॉडी चैकअप कराते हैं तो तीन से चार हजार रुपए खर्च आता है, अगर आप मेडिकल हैल्थ कैंप में अपना चेकअप कराते हैं तो मात्र 100 रूपये ही देने पड़ेंगे, अगर आप कैंप में दवाई भी लेते हैं तो आपको बाजार से कम रेटो पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक दृष्टि से जहां भी कैंप लगाते हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को चैकअप कराना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप अपने यहां कैंप लगवाना चाहते हैं तो अतुल शर्मा 09458462229 अनुज शर्मा, शर्मा मेडिकल स्टोर चौक हसनपुर 9359460462 पर संपर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments