TOP 10 हिस्ट्रीशीटर सारिक उर्फ खच्चर गिरफ्तार-कौन है सारिक उर्फ खच्चर जाने
विरेन्द्र चौधरी/अतुल शर्मा
सहारनपुर। कौन है सारिक उर्फ खच्चर। सारिक उर्फ खच्चर पुत्र सलीम थाना कुतुबशेर के क्षेत्र ढोलीखाल का रहने वाला है। क्षेत्र में इसकी खासी दहशत बतायी जाती है। टॉप टेन अपराधी हैं। कुछ लोग इसे क्राइम किंग भी कहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढोलीखाल के निगम पार्षद को अरसालान ने थाना कुतुबशेर में लिखित शिकायत में कहा कि ढोलीखाल निवासी सारिक उर्फ खच्चर ने हवा में तमंचा लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने थाना इंचार्ज को यह भी बताया कि सारिक उर्फ खच्चर क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी हैं।
थाना प्रभारी ने लिखित शिकायत के बाद टीम गठित कर सारिक की तलाश में लगा दी। रात्रि के प्रथम पहर में थाना प्रभारी सूबे सिंह अपनी टीम में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार कांस्टेबल कपिल, कांस्टेबल विकास के साथ गश्त करते हुए आरटीओ पार्किंग नाला पटरी पहुंचे,तो सारिक नज़र आ गया। सारिक उर्फ खच्चर पुलिस को देखते ही फरार होने के लिए दौड़ पड़ा। थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने खच्चर का चालान कर जेल यात्रा पर भेज दिया। त्वरित कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी सूबे सिंह की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
पृथक पश्चिम प्रदेश आर्थिक आज़ादी समानता पूरब के शोषण और न्याय का आंदोलन है। पूरा उत्तर प्रदेश अपने अपने क्षेत्र के विभाजन को लेकर आंदोलित है। आपकी आंदोलन में आवश्यकता है। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834--8057081945
0 Comments