मण्डलायुक्त ने किया मण्डल के प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र का लोकार्पण••शुद्ध पेयजल से ही सामुदायिक स्वास्थ्य रक्षा सम्भव--मण्डलायुक्त
विरेन्द्र चौधरी/अतुल शर्मा
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0 ने ग्राम पंचायत नैनसोब विकास खण्ड नागल में जल निगम ग्रामीण द्वारा निर्मित कराये गये मण्डल के प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने जन सामान्य को बडे ही सरलतम तरीके से सुरक्षित पेयजल के महत्व को बताते हुए पेयजल श्रोंतों के संरक्षण, सवंर्धन एवं सुव्यवस्थित रूप से सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र को संचालित करने का सुझाव दिया। उन्होने सुरक्षित पेयजल से सुन्दर स्वास्थ्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जनसामान्य का आवाहन किया कि सामुदायिक प्रयास से सुरक्षित पेयजल की दिशा में रचनात्मक प्रयास किया जायंे।
मण्डलायुक्त के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के सतत प्रयासों के द्वारा इस कार्य को पूर्ण किया गया है।
अवगत कराना है कि प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र की स्थापना, मैसर्स वुडहिल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 एवं मैसर्स एन0के0जी0 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 के सी0एस0आर0 फण्ड से करायी गयी। इस ग्राम पंचायत को चुनने का मुख्य उद्देश्य यह था कि यहाँ का पानी खारा था। इसीलिए कर्नाटक से मंगाकर इस संयंत्र की स्थापना ग्राम पंचायत में की गयी।
सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र के द्वारा ग्राम पंचायत में निवासरत 550 परिवारों को प्रतिदिन 20 लीटर पानी निःशुल्क रूप से मिलेगा, जिससे ग्रामवासियों को जल जनित बीमारियों से निजात मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने सुरक्षित पेयजल की दिशा में किये जा रहे विभागीय प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जल निगम (ग्रामीण) द्वारा मण्डल के प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र से निकलने वाले शुद्ध पेयजल में प्राकृतिक रूप से समस्त तत्व मिलेंगे। यदि प्राकृतिक जल में कोई तत्व नही है तो उसकी पूर्ति सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र द्वारा की जायेगी। सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र के पानी का प्रयोग पोछा लगाने, बर्तन धोने एवं पशु प्रयोग हेतु नही किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण श्री अमित कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, नागल श्री अम्बरीश कुमार, ग्राम प्रधान श्री आनन्द, श्रीमती सोनिया सिंह सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0 ने ग्राम पंचायत नैनसोब विकास खण्ड नागल में जल निगम ग्रामीण द्वारा निर्मित कराये गये मण्डल के प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने जन सामान्य को बडे ही सरलतम तरीके से सुरक्षित पेयजल के महत्व को बताते हुए पेयजल श्रोंतों के संरक्षण, सवंर्धन एवं सुव्यवस्थित रूप से सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र को संचालित करने का सुझाव दिया। उन्होने सुरक्षित पेयजल से सुन्दर स्वास्थ्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जनसामान्य का आवाहन किया कि सामुदायिक प्रयास से सुरक्षित पेयजल की दिशा में रचनात्मक प्रयास किया जायंे।
मण्डलायुक्त के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के सतत प्रयासों के द्वारा इस कार्य को पूर्ण किया गया है।
अवगत कराना है कि प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र की स्थापना, मैसर्स वुडहिल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 एवं मैसर्स एन0के0जी0 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 के सी0एस0आर0 फण्ड से करायी गयी। इस ग्राम पंचायत को चुनने का मुख्य उद्देश्य यह था कि यहाँ का पानी खारा था। इसीलिए कर्नाटक से मंगाकर इस संयंत्र की स्थापना ग्राम पंचायत में की गयी।
सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र के द्वारा ग्राम पंचायत में निवासरत 550 परिवारों को प्रतिदिन 20 लीटर पानी निःशुल्क रूप से मिलेगा, जिससे ग्रामवासियों को जल जनित बीमारियों से निजात मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने सुरक्षित पेयजल की दिशा में किये जा रहे विभागीय प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जल निगम (ग्रामीण) द्वारा मण्डल के प्रथम सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र से निकलने वाले शुद्ध पेयजल में प्राकृतिक रूप से समस्त तत्व मिलेंगे। यदि प्राकृतिक जल में कोई तत्व नही है तो उसकी पूर्ति सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र द्वारा की जायेगी। सामुदायिक आर0ओ0 संयंत्र के पानी का प्रयोग पोछा लगाने, बर्तन धोने एवं पशु प्रयोग हेतु नही किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण श्री अमित कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, नागल श्री अम्बरीश कुमार, ग्राम प्रधान श्री आनन्द, श्रीमती सोनिया सिंह सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।
0 Comments