Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नई औद्योगिक इकाईयों को एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक

 


मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नई औद्योगिक इकाईयों को एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक••निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु••10 इकाईयों को मिली प्राथमिक स्वीकृति

डान संवाददाता 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. की अध्यक्षता में मण्डल सहारनपुर में स्थापित नई औद्योगिक इकाईयों को एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में कुल 10 इकाईयों को पात्रता के आधार पर प्राथमिक स्वीकृति जारी किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर जनपद सहारनपुर की 04 एवं मुजफ्फरनगर की 06 कुल इकाई मै0 कैम्ले हर्बल एण्ड कॉस्मेटिक, मै0 अवनी एप्लीएन्सेस प्रा0लि0, मै0 शशी इण्डस्ट्रीज व प्रेसर एण्ड प्रोसेस बॉयलर्स प्रा0लि0, सहारनपुर तथा मै0 दिशा इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, मै0 वुड हाउस, मै0 तिरूपति बालाजी फाईवर्स लि0, मै0 कलेक्सा केमिकल्स प्रा0लि0, मै0 हैरिटेज आर्गेनिक प्रा0लि0 तथा मै0 एस0के0 पेपर मिल्स प्रा0लि0, मुजफ्फरनगर को पात्रता के आधार पर प्राथमिक स्वीकृति (लेटर आफ कम्फर्ट) जारी किये जाने का निर्णय लिया गया।

श्री लोकेश एम0 ने पूर्व में लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त इकाईयों के वित्तीय मांग संबंधी प्रस्तावों पर संबंधित अपर जिला जिलाधिकारी, उपायुक्त उ़द्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक व उपायुक्त-जीएसटी द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र मुजफ्फरनगर श्री अरविन्द मिश्रा, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती मंजू रानी, उप जिलाधिकारी, कैराना, जिला अग्रणी प्रबन्धक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, ज्वाइंट कमिशनर-जीएसटी, ए व बी, सहारनपुर, सहायक महानिदेशक, निबन्धन-सहारनपुर, शामली श्री संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा यूपीकॉन, लखनऊ से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments