Ticker

6/recent/ticker-posts

10 वर्ष या अधिक समय पुराने आधार कार्ड होंगे अपडेट

 


10 वर्ष या अधिक समय पुराने आधार कार्ड होंगे अपडेट••
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की आधार अपडेट कराने की अपील

डान न्यूज
सहारनपुर। 
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी है कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनका आधार कार्ड बने हुये 10 वर्ष या अधिक का समय हो गया है, वो अपना आधार कार्ड प्रत्येक दशा में अपडेट अवश्य करा लें।
जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति के सदस्य सचिव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में डाकघर के 23, बेशिक शिक्षा विभाग के 19, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के 54, बैंकों के 47, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के 08, बी0एस0एन0एल0 के 07 तथा जनसेवा केन्द्रों के 113, कुल 271 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं, जिनमें आधार अपडेशन एवं नये आधार जनरेशन का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है।
आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी तरह की असुविधा को रोकने के लिये आधार कार्ड धारक, आधार में अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर हमेशा अपडेट रखें, यदि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड बने हुये 10 वर्ष या अधिक का समय हो गया है, तो अपने पते व पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करालें। मोबाइल नम्बर आधार कार्ड के साथ लिंक रहने पर नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग आदि विवरण ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है। सिर्फ दस्तावेज अपडेट कराना है तो 25 रूपये तथा सुधार कराना है तो 50 रूपये शुल्क निर्धारित है। आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिये किया जा रहा है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिये जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में 0 से 05 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिये जिला कार्यक्रमअधिकारी द्वारा चिन्हित स्थलों पर कैम्प भी आयोजित कराये जायेंगें।
आप मेरी बात से सहमत हैं तो आओ चलें आंदोलन की ओर,छोटा प्रदेश करप्शन फ्री प्रदेश विरेन्द्र चौधरी 9410201834

Post a Comment

0 Comments