Ticker

6/recent/ticker-posts

ओवरलोड वाहनों पर लगाया 5.50 लाख का जुर्माना


परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध की गयी कडी कार्यवाही••••ओवरलोड वाहनों पर लगाया गया जुर्माना

विरेन्द्र चौधरी 
सहारनपुर।  शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग सहारनपुर द्वारा ओवरलोड वाहनों मुख्य रूप से खनन से भरे वाहनों के विरूद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही में 72 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 15 वाहन ओवरलोड पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालान/बन्द की कार्यवाही करते हुये जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया। इन वाहनों पर कुल 5.50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी परिवहन विभाग द्वारा लगाया गया है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री राधेश्याम के आदेशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रथम दल श्री आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भगाीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय दल श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता, तथा यात्री एवं मालकर अधिकारी, श्री खेमानन्द पाण्डेय द्वारा सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।
प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों द्वारा प्रस्तुत रायल्टी में खनन की मात्रा कम दिखायी जा रही है, जबकि कांटा कराने के उपरान्त ऐसे वाहनों में दर्शायी गयी मात्रा से काफी अधिक मिल रहा है। ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही बेहट, फतेहपुर, गागालेहडी तथा सरसावा बाई पास आदि स्थानों पर की गयी। परिवहन विभाग द्वारा यह अभियानात्मक कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments