Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धजन हमारी विरासत इनकी सेवा सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी -राजीव गुंबर


वृद्धजनों को ठण्ड से बचाने के लिए हुआ कम्बल वितरण**वृद्धजन हमारी विरासत -- राजीव गुंबर

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। शासन के उच्च प्राथमिकता एवं निर्देशों के क्रम में विधायक शहर श्री राजीव गुम्बर एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने मानव मंदिर आश्रम में निवासरत सभी वृद्धों को ठण्ड एवं शीतलहर से बचाने हेतु कम्बल वितरित किये।
श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आप सभी को ठण्ड एवं शीतलहर से बचाने के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरण किया जा रहा है, आगे भी यह वितरण जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप लोग अवगत कराते रहें। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा वृद्धजन हमारी विरासत है,इनकी सेवा करना, सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी व नैतिक कर्तव्य है। जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उक्त वितरण कार्यक्रम तहसील सदर द्वारा आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिये गये आदेश जिसमें जन सामान्य गरीब, निराश्रित, बेसहारा आदि को शीतलहर एवं ठण्ड से बचाने के दृष्टिगत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर श्री विपिन कुमार द्विवेदी सहित आश्रम में कार्यरत कर्मचारी एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Agar vridhjan virasat hai, toh vridhasharam mei kya kar rahe hai. Administration ko inki jaankari lekar inko inke ghar walo ko zimmedaari dene chayae. Agar pariwaar jimmedaariyon se pala jade toh unko inka kharcha toj de.

    ReplyDelete