Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं के अधिकारों के संबंध में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम


महिलाओं के अधिकारों के संबंध में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम••अवगत कराया गया सरकार द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नम्बरों से

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिकद विद्यालय बेहट में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, लैंगिक भेदभाव के उन्मूलन के बारे में महिलाओं के विरूद्ध जागरूकता बढाने तथा सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव उन्मूलन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दहेज प्रेतिषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम, घरेलू हिंसा अधिनियम, यौन हिंसा, लैंगिक असमानता तथा दहेज उत्पीडन, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान कराया गया तथा लैंगिक हिंसा के रोक हेतु जागरूकता शपथ करायी गयी।
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत विकासखण्ड सढौली कदीम में ब्लाक टॉस्क फोर्स की बैठक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में करायी गयी।

Post a Comment

0 Comments