Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन है संजय अरोड़ा जानना जरूरी-जानकर चौंक जाएंगे आप


 कौन है संजय अरोड़ा जानना जरूरी-जानकर चौंक जाएंगे आप

 विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। मैं विरेन्द्र चौधरी,मन की बात जब नरेंद्र मोदी कर सकते हैं तो मैं क्यूं नहीं कर सकता। मन की बात ये है संजय अरोड़ा निवासी नानौता,हाल निवासी सहारनपुर कौन है ? सबके लिए जानना जरूरी है।

मामला कोरोना काल का है,कोरोना काल के प्रथम दिन इधर जनता कर्फ्यू की घोषणा हुई,उधर मेरा एक्सीडेंट हो गया। घुटनें के जोड़ टूट गये,लिंगामेंट टूट गये। मैं सहारनपुर एमरजेंसी में एडमिट हो गया। बहुत टेंशन थी दिमाग में,अब क्या होगा ? "उन दिनों मैं मेरठ से सहारनपुर ट्रेन से UP DOWN करता था" मैने अपने मित्र राम नाथ धीमान के बेटे नरेंद्र शर्मा को फोन किया,वो तुरंत मेरे पास पहुंचे और अपने घर ले गये।मेरी सेवा की। उनका आभार है।

तीन दिन बाद संजय अरोड़ा जो भाजपा के नानौता से वाइस चेयरमैन रहे हैं,मेरे पास पहुंचे और मुझसे पुछा अब कैसे करेंगे आप। मैंने कहा मेरठ जाऊंगा,आकर चैकअप कराता रहुंगा। संजय अरोड़ा हंस कर बोले,मेरठ से कर्फ्यू काल में कौन लेकर आयेगा, कौन लेकर जायेगा आपको। बहुत परेशानी होगी।चलो मेरे साथ। अरोड़ा जी ने अपने एक फ्लैट में मेरे रहने का इंतजाम किया। आज तक उसी फ्लैट में रहकर अपना इलाज करा रहा हुं।

जब चुपके से कर गये थे हरकत

जब मुझे नरेंद्र शर्मा के निवास पर देखने आये,उस वक्त उनके साथ कईं लोग थे,मिलने के बाद कहा मैं आपके निवास का इंतजाम कर रहा हुं,हम आपको बड़ा भाई मानते हैं,आप बिल्कुल बेफिक्र रहें,हम है ना। थोड़ी देर बाद फोन आया, आपके तकिये के नीचे कुछ रखा हुआ है, निकाल लें। सबके सामने अच्छा ना लगता, इसीलिए मैं चुपचाप रख आया। जब मैंने देखा तो पता चला वो बहुत कुछ रख गये थे।

वर्षों बाद ये खबर जरूरी है सबको बताना। कोरोना काल में पंजाबी समाज ही सबसे आगे आया,जिसने भंडारे चलाये,समाज की मदद की।

ऐसे लोगों को जो समाज के प्रति संवेदनशील है, मददगार है,भाजपा को ऐसे लोगों को चुनाव लड़वाना चाहिए जो सच्चे, ईमानदार,समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ है। मैं संजय अरोड़ा का हमेशा ऋणी रहुंगा। ये चाहुंगा ऐसे लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए,ऐसे लोग ही समाज और देश का भला कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments