बिलावल भुट्टो ने नरेन्द्र मोदी से माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान का नाम मिट जायेगा विश्व के नक्शे से--एम आज़ाद अंसारी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। अगर बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की टिप्पणी वापिस नहीं ली तो विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिट जायेगा। यह उदघोष उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य एम आज़ाद अंसारी ने भाजपा द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा।
दरअसल विगत वीरवार को न्यूयॉर्क में एक प्रैस वार्ता में कहा था कि मैं आपको बताना चाहता हुं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।
इसके जवाब में आज भाजपा के धरने को संबोधित करते हुए एम आज़ाद अंसारी कहा कि नापाक इरादों वाला पाकिस्तान की कोख में पलने वाला बिलावल भुट्टो जरदारी ने विश्व के लोकप्रिय,देश की आन-बान- शान व स्वाभिमान देश के प्रधानमंत्री पर जो घटिया व अति गंभीर टिप्पणी की है,वो उसकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है। इस तरह की घटिया टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा उनकी इस टिप्पणी से 135 करोड़ देशवासियों का दिल दुखा है। इस लिए भारत की 135 करोड़ जनता बिलावल भुट्टो तूझे माफ नहीं करेगी। अगर समय रहते भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत की जनता से माफि नहीं मांगी तो विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिट जायेगा।
आपको बताते चलें कि देश की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी बात वो ही लोग बोल रहे हैं जिन्होंने जिन्होंने कराची, कश्मीर और बलूचिस्तान में में लोगों को बुचर किया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा दरअसल 16 दिसंबर 1971में बंगला देश में मिली हार के बाद इसी दिन बिलावल भुट्टो की दादी खूब रोई थी। उन्होंने कहा ये बात सब जानते हैं कि पाकिस्तान आंतकवाद की हिफाजत करता है। बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है,जगह-जगह उनके पुतले फूंके जा रहे हैं, धरने - प्रर्दशन जारी है।
0 Comments