Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा दौड़ रहा नशे की तरफ उसे खेलो से जुड़ना चाहिए -कर्नल सुधीर


अंतरराष्ट्रीय धावक सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह को गांव रोरी मे किया सम्मानित--युवा दौड़ रहा नशे की तरफ उसे जुड़ना चाहिए खेलों से--कर्नल सुधीर 

विरेन्द्र चौधरी 

मोदी नगर।महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह को फूल माला व सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया।

बाबा परमेन्द्र आर्य ने सम्मान समारोह मे बताया डीएसपी जगदीश सिंह ने विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स-2022  प्रतियोगिता जो नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित हुई थी। उसमें   60 वर्ष आयु की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस आयु वर्ग की 10 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर नीदरलैंड में भारत का झंडा फहराया। यह दौड़ 55 मिनट और 19 सेकेंड में पूरी कर जगदीश सिंह प्रथम स्थान पर रहे। क्रास कंट्री में डीएसपी जगदीश सिंह ने गोल्ड मेडल जीता चुके है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी  कर्नल सुधीर चौधरी (रिटायर्ड) को भी फूल माला व सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया गया।

डीएसपी जगदीश ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वस्थ रहने के गुर बताए। उन्होने कहा सभी को अपनी क्षमता अनुसार प्रतिदिन दौड़ना चाहिए व प्रकृति के नजदीक रहना चाहिए।

कर्नल सुधीर चौधरी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों मे आजकल युवा नशें की तरफ जा रहा है। ये हम सभी के लिए बहुत दुःख की बात है। यदि हम सभी मिलकर युवाओं को खेल से जोड़ देंगे तो वे नशें से दूर रहेंगे व देश, समाज व परिवार का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मनोज चौधरी , गंगाराम चौधरी, वेदपाल सिंह , राजेन्द्र चौधरी , ओमपाल सिंह, गोपाल गुप्ता, डॉ आशी गुप्ता , ज्ञानेंद्र सिंह , मिनु चौधरी , सुभी चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments