Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने ऐसा क्या कर दिया जो दौड़े चले आये सारे अधिकारी - जाने वजह


नकुड़ विधायक की शिकायत के बाद रुड़की- पंचकूला हाईवे का निरीक्षण करने पहुंचे एनएचआई के अधिकारी••हाईवे निर्माण में नहीं किया गया था सही सामग्री का उपयोग••कहीं जगह से टूट चुके हाईवे को जल्द कराया जाए सही: नकुड़ विधायक

विरेन्द्र चौधरी/योगेश आर्य

सरसावा:- रुड़की-पंचकूला नेशनल हाईवे निर्माण में सही सामग्री का प्रयोग न करने की शिकायत पर आज मौके पर पहुंचे एनएचआई के आलाधिकारियों ने नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के साथ हाईवे का निरीक्षण किया। बता दे कि सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के विधायक मुकेश चौधरी ने रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे को बनाने में सही सामग्री का उपयोग न करने को लेकर एक शिकायत एनएचआई के आलाधिकारियों से की थी। जिसके बाद आज नेशनल हाईवे की जांच करने के लिए अधिकारियों की एक टीम पहुंची। जिनके साथ मौके पर पहुंचे नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को विधायक ने दिखाया कि कहीं जगह से हाईवे टूट चुका है सही सामग्री का प्रयोग नहीं हुआ है। जिस कारण आए दिन हाईवे पर हादसे हो रहे हैं उन्होंने कहा कि रेडी मलकपुर नहर पर निर्मित पुल का एक हिस्सा नीचे की ओर धस गया है और ऐसे कई पॉइंट है जहां हाईवे की हालत खस्ता है जिसको लेकर विधायक ने कहा की ऐसे सभी पॉइंट को चिन्हित कर जनमानस की भावनाओं को देखते हुए हाईवे को जल्द सही कराया जाए। जब हाईवे से कोई अपने गंतव्य की ओर जाए तो उसको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सरकार भी हाईवे का निर्माण लोगों की सफर को आसन करने के लिए करा रही है लेकिन अगर घटिया सामग्री के चलते हाईवे टूट होंगे तो फिर राहगीरों का सफर आसान कैसे होगा।



 

Post a Comment

0 Comments