Ticker

6/recent/ticker-posts

मांग पूरी होने तक मैं विजयकान्त चौहान अन्न ग्रहण नही करूंगा-विजय कांत

शहीदे आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा को दूध गंगा जल शहद से स्न्नान कर खून से तिलक कर प्रतिमा को प्रतिमा स्थल को शीशे से कवर एवम प्रतिमा को


छतरी लगाने तक कि मांग को पूर्ण होने तक भगवा वस्त्र से वन्देमातरम मिशन द्वारा  कवर किया गया। मांग पूरी होने तक मैं विजयकान्त चौहान अन्न ग्रहण नही करूंगा-विजय कांत

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर : वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट द्वारा आज घण्टाघर पर लगी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल के विषय पर आज न्यूज पेपर में आये भगत सिंह जी की फ़ोटो सहित धूल मिट्टी से भरे प्रतिमा स्थल को देखकर आज प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा स्थल को धूल मिट्टी से साफ कर प्रतिमा को दूध गंगा जल नारियल पानी शहद से स्नान कर खून से तिलक कर श्रद्धांजलि अर्पित की

विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट ने आज प्रतिमा स्थल की साफ सफाई के बाद शहीदे आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा को भगवा वस्त्र पहनाकर कवर कर दिया।विजयकान्त चौहान ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमनें प्रशासन व निगम को पूर्व में कई बार अपील की है कि करोड़ो भारतीयों के आदर्श प्रेरणा स्रोत देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी का फंदा चूमने वाले शहीदे आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल को कवर कर शीशे के फ्रेम ओर छतरी लगाने की मांग कई बार कर चुके है। परन्तु अभी तक यह मांग पूरी नही की गई जिस कारण प्रतिमा स्थल पंछी ओर आसपास के कई असमाजिक तत्व गंदगी फैलाते है देर रात्रि में नशे आदि कर खाली बोतले ओर नशे गुटखे के कागज वही छोड़कर गंदगी फैलाते है, और साथ ही कई राजनीतिक दलों के लोग अपने राजनीतिक कार्यक्रमो के बैनर पोस्टर झंडे लगाकर भगत सिंह जी की प्रतिमा के मुंह और गले में रस्सियों का फंदा बनाकर पूरे प्रतिमा स्थल को ही गायब कर देते है जो भगत सिंह जी का अपमान है,ये घोर  निंदनीय कार्य है जिसके लिए पूर्व में कई बार राजैनतिक लोगो से विवाद और झगड़े भी हो चुके है।

विजयकान्त चौहान ने आज सहारनपुर नगर निगम और प्रशासन को पुनः अपील निवेदन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रतिमा स्थल को शीशे के फ्रेम लगाकर ओर सीमेंट की लेंटर वाली  लाइटिंग के साथ छतरी लगाकर सम्मान पूर्वक सम्मान दिया जाए विजयकान्त चौहान ने कहा कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल को कवर करने सुंदर स्मारक लाइटिंग ओर छतरी लगने की मांग होने तक आज से भगत सिंह जी की प्रतिमा को भगवा वस्त्र से कवर किया जा रहा है जो मांग पूरी होने तक कवर ही रहेगा ।

विजयकान्त चौहान ने कहा कि शाहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के सम्मान में जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक मैं विजयकान्त चौहान अन्न ग्रहण नही करूंगा ये हमारी प्रतिज्ञा है। आज विजयकांत चौहान के नेतृत्वमे भगत सिंह प्रतिमा को दूध गंगा जल शहद दही और नारियल पानी स्नान कराया गया और पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर प्रतिमा की 11परिक्रमा कर भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नशा अपराध जातिवाद भ्रष्टाचार आतंकवाद मुक्त गौतहत्या मुक्त अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया गया।


Post a Comment

0 Comments