Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा से जुड़े 35 ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल -- भाजपा में खुशी की लहर

बसपा से जुड़े 35 ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल -- भाजपा में खुशी की लहर 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर देहात विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के 35 दलित ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी-पूर्व विधायक जगपाल सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए।

मंडल गागलहेड़ी की बैठक पूर्व विधायक जगपाल सिंह के आवास पर हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनीत गुप्ता जी ने की और संचालन मंडल महामंत्री सुरेश्वर कश्यप वह विजेंद्र धीमान जी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि विधान सभा सहारनपुर देहात प्रभारी देवव्रत त्यागी जी .प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख प्रमोद अट्ठा जी. विधानसभा संयोजक कुलबीर सिंह राणा जी. मंडल प्रभारी महिपाल सिंह जी. महानगर उपाध्यक्ष पुनीत चौहान जी. महानगर उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव जी .विपिन राणाजी .योगेश जी .विस्तारक पुष्कर भारद्वाज जी .देवेंद्र जी .कविंद्राजी .अरुण यादव जी .मुनेश धीमान जी नाहर सिंह जी अरविंद कश्यप जी. मांगेराम यादव मुनेश त्यागी जी तौसीफ पीरजी विजेंद्र राणा जी विपिन राणा जी आदि कार्यक्रम में रहे।

सदस्यता लेने वाले बीएसपी के प्रधान योगेश कुमार घडकोली ,मांगेराम रजापुर ,सुंदरलाल ढालामाजरा ,विनोद कुमार मानकपुर ,कंवरपाल कपासी ,ललित कुमार कॉलकी ,अंकुर कुमार बेहड़ा खुर्द ,पंकज कुमार मोहम्मदपुर बहलोलपुर, अजय कुमार हसनपुर, राजमणि लांबा घुन्ना, अंकुश कुमार जमालपुर, स्वर्ण सिंह चमारी खेड़ा, देवेंद्र कुमार मानकपुर ,ऋषि पाल मडकी, तेजपाल बालपुर ,संदीप कुमार कोटा ,प्रदीप सिंह भाभरी ,मनोज कुमार , नौबहार सिंह खजूरी अकबरपुर ,नाथीराम, नलनीश कुमार लखनौती खुर्द, धर्मवीर सरकारीशेख,  राघव बटटनवाला ,मोतीलाल बड़कला ,नरेश कुमार पुडैण, पूर्ण सिंह नन्हेड़ा बेगमपुर ,अरुण कुमार कपासी ,आदि भारी संख्या में बीडीसी वह पूर्व प्रधान बीएसपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने  आज महानगर अध्यक्ष राकेश जैन जी वह सहारनपुर देहात विधानसभा लोकसभा संयोजक कुलबीर सिंह राणा जी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और सभी ने एक सुर में कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी में आकर बाबा साहब के सपनो को पूरा करने का प्रयास करेंगे और अपने समाज  के बीच जाएंगे और मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत कर इस देश को मजबूत बनाने में दलित समाज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।





Post a Comment

0 Comments