Ticker

6/recent/ticker-posts

सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण••सार्वजनिक स्थानों पर सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में हुआ प्रचार-प्रसार

 सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण••सार्वजनिक स्थानों पर सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में हुआ प्रचार-प्रसार


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। सडक सुरक्षा माह 2023 के अन्तर्गत आज सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय सहारनपुर परिसर में परिवहन विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में ऑनलाईन प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ड्राईविंग रेगुलेशन 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे मंे विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड ईंजिनियरिंग व ब्लैक स्पॉट के बारे में निर्देश जारी किये गये। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवहन विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश स्तर पर ऑन लाईन माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री आर0पी0मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार वाहन द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराते हुये हैण्डविल व पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री देवमणि भारतीय, सम्भागीय परिवहन (प्रशासन), श्री राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री आर0पी0 मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथमद दल, श्री खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी, श्री अमित सैनी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा कार्यालय के कर्मिचारियेां द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0 Comments