Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सडक सुरक्षा माह का किया शुभारम्भ••विधायक देवेन्द्र निम ने सडक सुरक्षा सम्बन्धी दिलायी शपथ

 जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सडक सुरक्षा माह का किया शुभारम्भ••माननीय विधायक ने सडक सुरक्षा सम्बन्धी दिलायी शपथ••सभी व्यक्ति यातायात नियमों का करें पालन

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक समस्त स्टेक होल्डरों को सडक सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये जाने के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा जनमंच सभागार सहारनपुर में सडक सुरक्षा माह का प्रारम्भ किया गया।
सडक सुरक्षा माह के कार्यक्रम में माननीय विधायक रामपुर मनिहारन श्री देवेन्द्र निम मुख्य अतिथि रहें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा तथा अन्य विशेष अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री रजनीश कुमार मिश्र अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव रहें।
श्री देवेन्द्र निम द्वारा सडक सुरक्षा सम्बन्धी शपथ ग्रहण कराया गया, जिसके सम्बन्ध में लोगों से पालन करने के लिये भी अनुरोध किया गया। जनमंच सभागार में लगभग 1000 लोग उपस्थित रहें। उपस्थित आम जनमानस को सडक सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, पोस्टर, स्टीकर आदि का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त सडक सुरक्षा माह के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री विपिन टाण्डा द्वारा कहा गया कि प्रदेश में लगभग 21000 हजार लोग प्रतिवर्ष दुर्घटना में अपनी जान गवां देते है। पुलिस की व्यवस्था राज्य सरकारों के नियमों को कानून लागू कराये जाने के लिये की जाती है। इस प्रकार पुलिस दण्ड के माध्यम से नियमन कराते हुये समाज में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को कायम करने का प्रयास करती  है। उनके द्वारा आहृवान किया गया कि हम सभी जब किसी दुर्घटना के साक्षी होते है और अपने समक्ष किसी व्यक्ति की मृत्यु अथवा अंग क्षति देखते है उस समय की स्थति बहुत कारूणिक हेाती है। अतः हमें नियम कानून का पालन करते हुये अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य की सुुरक्षा बनाये रखना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री रजनीश मिश्रा द्वारा कहा गया कि अधिकतर दुर्घटनायें हमारी स्वयं की लापरवाही से हेाती है। यदि हम नियमों की जानकारी रखेंगे और उनका पालन करेंगे तो कम से कम दुर्घटनायें होंगी।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री देवमणि भारतीय द्वारा सडक सुरक्षा माह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये माह भर चलने वाले समस्त विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम का उल्लेख किया गया तथा जोर-शोर से जन-जागरूकता का कार्यक्रम आहवान करते हुये कम से कम दुर्घटना होने का अनुरोध किया गया तथा चिकित्सा विभाग को तत्परता से गोल्डन ऑवर में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का भी आहृवान किया गया।  
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राधेश्याम द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय के वि़द्यार्थियेां का ब्लॉकवार, माध्यमिक विद्यालयों का जनपदवार तथा उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों का जनपद स्तरीय व मण्डल स्तरीय (क्विज, निबन्ध व चित्रकला) की प्रतियोगिता शिक्षा विभाग के माध्यम से करायी गयी है। जिनमें उच्च शिक्षा के प्रथम, द्वितयी एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियेां को  (मण्डल स्तर पर ) 10000 रु0,  7000 रु0 और 5000 रु0, जनपद स्तरीय विद्यार्थियेां को 7000 रु0 और 5000 रु0 3000 रु0 व जनपद स्तरीय माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियेां को  5000 रु0 3000 2000 तथा ब्लॉक स्तरीय उ0प्रा0 वि0 के विद्यार्थियों को 500, 300, 200 रु0 की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया तथा माननीय विधायक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मेमोन्टो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सभी उपस्थित महानुभावों से व प्रेस मीडिया के लोगों से यह अनुरोध करते हुये कि सडक सुरक्षा के नियमों का पलान करें तथा “स्वयं सुरक्षित रहते हुये दूसरों को सुरक्षित रखनें” की अपील के साथ समारोह का समापन किया गया।
समरोह में क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम श्री अनिल कुमार, सी0ओ0 टेªफिक श्री गौतम के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा परिवहन विभाग के समस्त, सम्भागीय व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा यात्री/मालकर अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments