Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक ने रखी गुरू रविदास जी के मंदिर निर्माण की नींव-संत रविदास किसी एक जाति के नहीं थे--मुकेश चौधरी

 विधायक ने रखी गुरू रविदास जी के मंदिर निर्माण की नींव-संत रविदास किसी एक जाति के नहीं थे--मुकेश चौधरी


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। आज सहारनपुर के गांव इस्माइलपुर में ग्रामीणों द्वारा संत गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया। जिसकी नींव नकुड विधायक मुकेश चौधरी के द्वारा रखी गई। विधायक मुकेश चौधरी ने गुरू रविदास जी के मंदिर की नींव रखने के उपरांत मौजूद उपस्थित संगत व कमेटी सदस्यों को मंदिर निर्माण की बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने समाज को एक नई दिशा दी। आज भी उनकी शिक्षाएं प्रासंगिक हैं। जो व्यक्ति गुरु रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलते हैं, वे जीवन में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज को जोडऩे का काम किया संत किसी एक जाति के न होकर पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते हैं। गुरू रविदास जी ने समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के साथ समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के कार्यों में न्योछावर किया। हमें गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अमरीश राणा ने  भी ग्रामवासियों को मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं दी और कहा कि वे गुरु रविदास जी के मंदिर निर्माण में ग्रामवासियों के साथ खड़े हैं। इस मोके  पर श्री महन्त अजब दास जी ,  मण्डल अध्यक्ष  अमरीश  राणा , भाजपा वरिष्ठ  नेता श्री महावीर पंवार , आजाद प्रधान  शहाजापुर,  सन्दीप  प्रधान रायपुर,  आदेश प्रधान  सापला बेगमपुर,  सुरेन्द्र प्रधान कल्याणपुर,  अरविंद चौधरी , श्री विश्वास चौधरी , मनीष  रणदेवी आदि ग्रामीण मौजूद  रहे !


Post a Comment

0 Comments