Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पर्व पर मंडलायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज -बोले जनकल्याणकारी योजनाओं को वंचितों, शोषितों के हित में करें क्रियान्वित

 मण्डलायुक्त ने गणतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज•• दिलवायी भारतीय गणतंत्र के संकल्प की शपथ••मण्डल प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर••अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों का भी रखें ध्यान••जनकल्याणकारी योजनाओं को वंचितों, शोषितों के हित में करें क्रियान्वित••राष्ट्रहित में किया गया हर छोटा कार्य भी देशभक्ति••ण्डल के तीनों जनपदों से प्राप्त हुए हजारों करोड के निवेश--मंडलायुक्त 







विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 द्वारा गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी को भारतीय गणतंत्र के संकल्प “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकेां को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” की शपथ दिलायी गयी।
श्री लोकेश एम0 ने कहा कि हमंे किसी विशेष दिवस अथवा परिस्थिति में ही देशभक्ति नहीं दिखानी चाहिए बल्कि प्रतिदिन देश भक्ति से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र हित में कार्य करने चाहिए। सार्वजनिक समपत्ति की सुरक्षा और स्वच्छता, गरीब बच्चों का विद्यालय में प्रवेश, निराश्रितों एवं असहाय की सहायता भी देशभक्ति ही है। आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि इन कार्यों में हम बढ-चढकर हिस्सा लें और यही हमारे मण्डलवासियों की प्रेरणा होनी चाहिए।  उन्होंने कहा हम लोगों को न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए बल्कि कर्तव्यों भी प्रमुखता देनी चाहिए। हमारे संविधान में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के अन्तर्गत शासन द्वारा बनायी गयी नीतियों को वंचितों, शोषितों के हित में क्रियान्वित किया जाना चाहिए।
उन्होने विकास की बात करते हुए कहा कि मण्डल निरंतर प्रगति के पथ पर है। आज भारत मे सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे है चाहे वो अवस्थापना का क्षेत्र हो या फिर सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र हो। भारत विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था है। वर्तमान में जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता हम कर रहे है। प्रदेश स्तर पर लखनऊ में ग्लोबल समिट आयोजित किया जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत ही मण्डल के तीनों जनपदों में निवेश सम्मेलन आयोजित हुए जिसमें हजारो करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। निवेश से देश शक्तिशाली बनता है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी0पी0सिंह सहित आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments