Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी खुशखबरी नगर से लेकर गांव देहात तक बैठे छोटे झोलाछाप डॉक्टरों से हटा ग्रहण हाई स्कूल के बाद करें CMS & ED डिप्लोमा उसके बाद बने गरीब ग्रामीणों के सेवक

 CMS @ Ed Course क्या है कहां से कर सकते यह कोर्स••इस कोर्स को करने के बाद नहीं कहलाएंगे झोलाछाप


विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। दोस्तों हमारे पास ऐसे बहुत से ग्रामीण चिकित्सक आते हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस थमा दिए गए हों। ऐसे लोगों को झोलाछाप डॉक्टर भी कहा जाता है। दरअसल ये वो ग्रामीण डाक्टर है जिन्हें  CMS @ Ed Course के संबध में जानकारी नहीं है। ग्रामीण चिकित्सक के लिए CMS @ Ed का कोर्स अनिवार्य है। इस Course को करने के बाद आप अपना प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र चला सकते हैं। इस कोर्स को माननीय सर्वोच्च न्यायालय से मान्यता है वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन WHO से भी। CMS @ Ed का पूरा मतलब है "Community medical service @ essential drugs" हिंदी में संचार चिकित्सा सेवा और आवश्यक दवा।

इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी  हेल्थ केयर सेंटर चला सकते हैं। मगर अपने नाम के आगे डाक्टर नहीं लगा सकते केवल प्राथमिक चिकित्सक जरूर लिख सकते हैं। CMS @ Ed Course में आपको एनाटोमी - फिजियोलॉजी - पैथोलॉजी - हेल्थ एंड हाइजीन- फार्मोकोलॉजी - मेडिकल जूरिप्रूडेस- प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन - प्राइमरी हेल्थ केयर की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को आप रेगुलर भी कर सकते हैं, पत्राचार के माध्यम से भी कर सकते हैं।इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है।आप अपने जीवन में इस कोर्स को कभी भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सीएमओ "CMO" के यहां अपना प्राथमिक चिकित्सक का रजिस्ट्रेशन करा सकते हो। खास बात यह है कि इस कोर्स को करने के लिए आपका हई स्कूल या इंटरमीडिएट होना जरूरी है। जो लोग हाई स्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा पास नहीं है,उनके लिए विकल्प है,ऐसे कईं विद्यालय है जहां से आप रेगुलर वह पत्राचार के माध्यम से इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा पास कर सकते हैं।

खुशखबरी खुशखबरी नगर से लेकर गांव देहात तक बैठे छोटे झोलाछाप डॉक्टरों से हटा ग्रहण हाई स्कूल के बाद करें CMS & ED डिप्लोमा उसके बाद बने गरीब ग्रामीणों के सेवक, सामान्य मरीजों को दे फस्टटेट गंभीर मरीजों को भेजें सरकारी अस्पताल, जबकि इस संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इन को हरी झंडी दे दी है। पहले आए पहले पाएं ज्यादा जानकारी के लिए तुरंत संपर्क करें। गिल कॉलोनी हाथी गेट पैरामेडिकल सहारनपुर इसके साथ मेडिकल से जुड़े कई अन्य कोर्स भी उपलब्ध।

CMS @ Ed Course कहां से करें,उसकी फीस कितनी है,इसके बारे में बता दें कि कईं संस्थान-सामाजिक संस्थान इस कोर्स को कराते हैं,उनकी फीस भी अलग अलग है। पूरा बतायेगें तो समाचार बहुत बड़ा हो जाएगा। इस कोर्स के संबध में आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप 8057081945--9528549404--9557783104 पर संपर्क करके निशुल्क जानकारी ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप झोलाछाप नहीं कहलाएंगें। आप प्राथमिक चिकित्सक बन जायेंगे। आपका रजिस्ट्रेशन भी होगा।

विज्ञापन--अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश-पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार-वरिष्ठ नेता भारतीय किसान यूनियन वर्मा--वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 8057081945--9410201834

Post a Comment

0 Comments