Ticker

6/recent/ticker-posts

कारखानों में 04 मार्च को मनाया जायेगा सुरक्षा दिवस

 कारखानों में 04 मार्च को मनाया जायेगा सुरक्षा दिवस--कारखानों के मुख्य द्वार एवं विभागों में सेफ्टी बेनर, पोस्टर, सुरक्षा गोष्ठी एवं सेमिनार का  किया जायेगा आयोजन

सहारनपुर। (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सहारनपुर क्षेत्र के समस्त कारखानों में 04 मार्च 2023 को सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कारखानों के मुख्य द्वार एवं विभागों में सेफ्टी बेनर, पोस्टर, सुरक्षा गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
सहायक निदेशक कारखाना श्री रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए समस्त कारखानों से अनुरोध किया कि औद्योगिक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधानों एवं नियमों से कर्मकारों को भलीभाँति अवगत करायें, ताकि उनमें सुरक्षा की भावना जाग्रत हो सके, जिससे कार्य की कुशलता एवं उत्पादकता में वृद्धि हो सके। कारखानों में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करें। सुरक्षा दिवस पर प्रबन्धकों, सुपर वाइजर्स, कर्मकारों तथा श्रमिक संगठनों द्वारा मिलकर सुरक्षा के विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा करायें, जिससे कारखानों में समुचित सुरक्षा की व्यवस्था/उपायों का पालन हो सके।
विज्ञापन÷हम अलग राज्य पश्चिम प्रदेश क्यूं मांग रहे हैं जानने के लिए संपर्क करें, 8057081945 व्हाट्स ऐप नंबर पर अपने सवाल भेजें। संतुष्ट हो तो आंदोलन से जुड़े-विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 

Post a Comment

0 Comments