जनमंच प्रेक्षागृह में 23-24 फरवरी को भव्यता के साथ आयोजित होगा रामोत्सव कार्यक्रम
सूचना कार्यालय
सहारनपुर, दिनांक 21 फरवरी, 2023।शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से अयोध्या शोध संस्थान द्वारा निर्धारित की गयी थीम पर भव्य रूप से रामोत्सव कार्यक्रम जनमंच प्रेक्षागृह में प्रातः 11ः00 बजे से 23-24 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर सहित प्रदेश के उच्च कलाकारों द्वारा नृत्यमयी रामायण, कण कण में राम, 108 भगवान श्री राम स्वरूप की महा आरती, हनुमान चालीसा एवं काव्य पाठ कराया जायेगा।
कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन--अपनी बोली अपना भेष--लेकर रहेगें पश्चिम प्रदेश
सदस्य--पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा विरेन्द्र चौधरी पत्रकार आंदोलन से जुड़ने के लिए मैसेज करें 8057081945--9410201834--खास बात आपको कोई सताये आप हमें बताएं
0 Comments