Ticker

6/recent/ticker-posts

एन एच 58 से गांव रोरी को जाने वाले रास्ते बनाई जा रही अवैध कालोनियां--परमेन्द्र आर्य

गांव रोरी रोड़ पर कादराबाद में प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कि गयी अवैध चारदीवारी को प्रोपर्टी डीलर के दोबारा बनाने से ग्रामीणों में रोष••••एन एच 58 से गांव रोरी को जाने वाले रास्ते बनाई जा रही अवैध कालोनियां--परमेन्द्र आर्य 


विरेन्द्र चौधरी 

गाजियाबाद।आज किसान नेता व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य के नेतृत्व मे काफी संख्या मे ग्रामीण मोदीनगर तहसील परिसर में पहोंचे। और  प्रोपर्टी डीलरो के खिलाफ नारेबाजी की व सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र दिया।  बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा एन एच 58 से गांव रोरी को जाने वाले रास्ते पर अवैध कालोनियां बसायी जा रही है।

उन्होंने बताया जिस की शिकायत 18/03/2023 के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दि गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इन अवैध कालोनियों की चारदीवारी ध्वस्त कर दी गई थी। लेकिन प्रोपर्टी डीलर द्वारा दोबारा सड़क से मिलाकर चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रोपर्टी डीलर से ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से हटकर चारदीवारी कर लो। क्योंकि  ये रास्ता आगे मोहिउद्दीनपुर, सैदपुर, प्रथमगढ , भंडोला, शहाजापुर , विद्यापुर , बखरवा आदि गांवों मे जाता है। इस रास्ते पर  बीएड कालेज व एक स्कूल भी है। कई गांव का रास्ता होने से इस रास्ते पर बहुत अधिक आवागमन रहता है। लेकिन  प्रोपर्टी डीलर ने रास्ते से मिलाकर चारदीवारी करना जारी रखे हुए है। 

इस संबध में कुछ ग्रामीणो का कहना है कि कादराबाद गांव नगरपालिका मोदीनगर का हिस्सा है। सरकार द्वारा नगरपालिका मे कालोनियों को पीने के पानी की लाइन देनी पड़ती है, एलपीजी गैस लाइन देनी पड़ती है, बिजली की लाइन देनी पड़ती है, सीवर लाइन बनानी पड़ती है, कालोनियों से बरसात व घरेलू उपयोग का पानी निकलने के लिए नाला भी बनाना पड़ता है। यदि ये सभी लाइने व नाला रास्ते की जगह में बनेंगे तो रास्ता बहुत छोटा हो जायेगा। एक सड़क की चौड़ाई तो मात्र 14 फिट है। जिससे किसानों की गन्नों की ट्रेक्टर ट्राली व गन्नों की भैंस बुग्गी निकलना बहुत मुश्किल रहता है। यदि इस रास्ते पर सड़क से मिलाकर कालोनी बनायी गई तो भविष्य में ग्रामीणों का निकला बहुत मुश्किल हो जाएगा।

 इसलिए उपजिलाधिकारी द्वारा इन कालोनियों की चारदीवारी सड़क से दूर बनाने का आदेश पारित करना चाहिए। कुछ ग्रामीणों का कहना था यदि जल्द प्रोपर्टी डीलरो ने चारदीवारी फाड़कर पिछे नहीं रखी तो हम क्षेत्र की पंचायत कर धरना प्रदर्शन करेंगे। शिकायत करने वालो मे नितिन शर्मा, सचिन , मीनु, नरेन्द्र श्योराण, ज्ञानेंद्र, मुकेश, मनोज, राम नारायण राणा, सुंदर, प्रवीण राणा, कुलदीप श्योराण, भुलेराम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments