Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड विधानसभा क्षेत्र के सैकडो गावो के किसानो को नकुड विधायक ने दिलायी गोशाला की सौगात तो बोल पडे किसान धन्यवाद विधायक जी

नकुड विधानसभा क्षेत्र  के सैकडो गावो के किसानो को नकुड विधायक  ने दिलायी गोशाला की  सौगात तो बोल पडे किसान धन्यवाद विधायक जी••नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने नकुड विधानसभा क्षेत्र  की जनता-जनार्दन को एक बार  फिर दी बडी सौगात


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत पिछले 4 वर्षो से गोशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से  नगर पालिका में आए बजट के पैसे का उपयोग जमीन ना मिलने से नही हो पा रहा था गोशाला का निर्माण विधायक मुकेश चौधरी के सहयोग से मिली जमीन।ग्राम नारायणपुर में कल विधायक मुकेश चौधरी गोशाला निर्माण हेतु  शाम 4 बजे करेंगे गोशाला का शिलान्यास। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूप राम वर्मा ने बताया की पिछले कई वर्षो से कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत गोशाला निर्माण हेतु बजट आया हुआ था पूर्व में भी गोशाला निर्माण हेतु जमीन के प्रयास किए गए थे लेकिन जमीन नही मिल पाई थी अब विधायक मुकेश चौधरी और तहसील प्रशासन के सहयोग से ग्राम नारायणपुर में 15 बीघे बंजर भूमि नगर पालिका को गोशाला निर्माण हेतु मिली है जिसका टेंडर हो चुका है और कल 10 अप्रैल को विधायक मुकेश चौधरी जी गोशाला निर्माण हेतु शाम 4 बजे ग्राम नारायणपुर में शिलान्यास करेंगे।

अधिशासी अधिकारी भूप राम वर्मा ने इसे अच्छा कदम बताते हुए सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है 

वही ग्राम नारायणपुर में गोशाला निर्माण होने के लिए किसान सहकारी समिति की उप सभापति सोमी सैनी अनिल सैनी डायरेक्टर आजाद सैनी अजय सैनी  आदि सैकडो गावो के किसानो  ने गोशाला  के प्रयासों के लिए की गयी मेहनत के लिए विधायक  का आभार व्यक्त किया है !

Post a Comment

0 Comments