Ticker

6/recent/ticker-posts

हैल्थ केयर : एक बार योग शिविर कंकरखेड़ा पहुंचे,पेट के रोगो से मुक्ति पायें : शिविर निशुल्क है

हैल्थ केयर  : एक बार योग शिविर कंकरखेड़ा पहुंचे,पेट के रोगो से मुक्ति पायें : शिविर निशुल्क है


 
विरेन्द्र चौधरी

मेरठ। धरती पर ईश्वर का दिया हुआ सबसे बड़ा वरदान है स्वास्थ्य। जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है, निश्चित तौर पर उसका चरित्र और मन प्रसन्नचित रहता है।वो व्यक्ति समाज और देश के लिए मूल्यवान होता है।जो बीमारी से ग्रस्त है चिड़चिड़ा है वो तो अपने परिवार के लिए भी घातक है। इसी स्वास्थ्य को लेकर देश के कुछ लोग आमजन के लिए स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करते रहते हैं।ऐसा ही एक निःशुल्क शिविर का आयोजन 13 भी से 17 मई तक सरस्वती शिशु मंदिर सरधना रोड़ पर चल रहा है।

पेट लोग सभी रोगो का मूल है। पेट ठीक ना रहने पर अनेक घातक रोगों जैसे मोटापा, शुगर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप रोग,पित्त दोष, हड्डी दोष, कब्ज़,गैस, हर्निया,पथरी,दस्त लगना व अपच,अलसर आदि को जन्म देता है।

योगाचार्यों का कहना है कि योग आहार व दिनचर्या में सुधार लाकर इन रोगो को काफि सीमा तक नियंत्रित किया जा सकता है। भारतीय योग संस्थान द्वारा क्षेत्रानुसार पूरे भारतवर्ष में 2023 में विशेष पांच दिवसीय निशुल्क पेट रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। योगाचार्य का कहना है कि योग शिविर में भाग लेकर

आप बिना दवा व बिना पैसे के इन रोगो से मुक्त होकर अपने जीवन को आनन्दायक बना सकते हैं। आपके क्षेत्र में शिविर का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर सरधना रोड़ कंकरखेड़ा मेरठ, शिविर तिथि १३ मई से १७ मई तक,समय भोर 5.00 से 6.30 बजे तक। 

शिविर में भाग लेने के लिए आप सीधे शिविर पहुंच सकते हैं या जिला प्रधान सुनील राघव 9412421868, जिला मंत्री जितेंद्र कुमार 9837402063, क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहान 7500186163, क्षेत्रीय मंत्री बृजपाल सिंह 9927329175

75 पर संपर्क कर सकते हैं। योग शिविर में आने के लिए श्रीमती पुष्पा गोदियाल आप सबसे निवेदन करती है। श्रीमती गोदियाल ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि एक बार आप योग शिविर का हिस्सा जरूर बने, इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा।

इस खबर को वेबसाइट पर अपलोड इसलिए किया जा रहा है जो हमारे मेरठ के व्यूवर्स है, उन्हें शिविर के बारे में जानकारी दी जा सके। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार सहारनपुर 8057081945। उपरोक्त जानकारी एक घर के बाहर पर्चे से मिली। एक बार योग शिविर जरूर ज्वाइन करें।

Post a Comment

0 Comments