Ticker

6/recent/ticker-posts

दारू के ठेके बंद चुनाव के बाद ही खुलेगी दारू की दुकान दो दिन रहना पड़ेगा प्यासे

 दारू के ठेके बंद चुनाव के बाद ही खुलेगी दारू की दुकान दो दिन रहना पड़ेगा प्यासे--4 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश


विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए राज्यपाल महोदया ने 4 मई को सहारनपुर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

सनद रहे दारू की दुकानें 3 मई को सांयकाल से बंद कर दी गयी थी। जो अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही खुलेगी। डेली पीने वालों का कहना है कि अब हमें दो दिन प्यासे ही रहना पड़ेगा। वहीं कभी कभी पीने के शौकीनों  का कहना है कि चुनाव से एक दिन पहले ही ठेको को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते हमारा एन्जॉय का सारा प्लान धराशाई हो गया है।सोचा था 3 मई को खरीद कर रख लेंगे 4 मई को दोस्तों के साथ बैठेंगे। अधिकांश लोगों का कहना है एक दिन पहले ठेके खुले रहने चाहिए थे।

ये समाचार इसलिए लिखना पड़ा बहुत से लोग हमसे फोन पर जानकारी मांग रहे थे कि ठेके एक दिन पहले क्यूं बंद हो गये,अब कब खुलेगें। ऐसा समाचार लिखना मजबूरी बन गई।

अपील--4 मई को मतदान करने जाये तो सोचे आपके काम कौन आ सकता है। हवाई जहाज से उतरने वाले प्रत्याशी या दंबग प्रत्याशी या आपके बीच रहकर काम करने वाला प्रत्याशी एडवोकेट प्रदीप वर्मा। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एडवोकेट प्रदीप वर्मा को सफल बनायें आप स्वयं सफल हो जाओगे--विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ नेता पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा सहारनपुर 

Post a Comment

0 Comments