अतिक्रमण करने वालों पर अब जुर्माने के साथ एफआईआर भी••••नगर आयुक्त ने बनायी अधिकारियो के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्ययोजनाअतिक्रमण करने वाले नहीं बचेंगे नगरायुक्त
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।नगर निगम शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अब एक सुनियोजित अभियान चलायेगा। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रथम चरण में शहर के प्रमुख मार्गाे पर यह अभियान चलेगा। इस दौरान कुछ मार्गो पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज शहर की अतिक्रमण समस्या पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनायी।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज अपने कार्यालय में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा आदि के साथ बैठक कर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्ययोजना को अंतिम रुप दिया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि जिस दुकान के बाहर भी सामान रखा पाया जायेगा उस पर पहली बार एक हजार रुपये, दूसरी बार में दो हजार रुपये और तीसरी बार मिलने पर उसके खिलाफ सामान जब्त करते हुए एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी।
अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि प्रथम चरण में घंटाघर से कल्पना सिनेमा अंबाला रोड़ व देहरादून चौक होते हुए चौधरी चरण सिंह चौक, अग्रसेन चौक से कचहरी पुल होते हुए दीवानी कचहरी तक, दीवानी कचहरी से कलक्ट्रेट चौराहे तक, दिल्ली रोड पर कलक्टेªट से हसनपुर चौक तक, थाना सदर से हकीकत नगर, मण्डी समिति रोड, जैन डिग्री कॉलेज रोड आदि प्रमुख मार्गाे पर अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी।
0 Comments