गाय सुख समृद्धि आरोग्य सनातन धर्म और गोविन्द कृपा का प्रतीक है : साध्वी ज्योत्स्ना••••दुर्घटना ग्रस्त गौवंश के इलाज हेतु ब्लड सेम्पल चैक एक्सरे मशीन व आधुनिक मशीनों की सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सैकड़ो पत्र भेजने का चलाएंगे अभियांन :विजयकान्त चौहान
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।हरिद्वार से परम् पुज्य साध्वी ज्योत्स्ना जी परम् पुज्य साध्वी कुसुमा नंद जी का आज प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाईश कैम्प सहारनपुर में आगमन हुआ विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट द्वारा अतिथि देवो भवः परम्परा अनुसार पुज्य साध्वी जी का पड़गी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर तिलक लगाकर शक्ति की प्रतीक तलवार भेंट कर सम्मान किया गया।
पुज्य साध्वी ज्योत्स्ना जी व साध्वी कुसुमानंद जी द्वारा विजयकान्त चौहान को गौ सेवार्थ निरन्तर प्रयासरत रहने का आशीर्वाद दिया और भविष्य में गौ सेवा के कार्यो में गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पुज्य साध्वी ज्योत्स्ना जी ने कहा गौ माता संसार की माता है गाय सुख सम्रद्धि आरोग्य ओर धर्म का प्रतीक है।गायों की सेवा से स्वयं गोविन्द प्रसन्न होते है। साध्वियों ने कहा गौ की सेवा का सौभाग्य ईश्वर कृपा से ही मिलता है, इसलिए प्रत्येक सनातनी हिन्दू को गौ माता की सेवा में निरन्तर सहयोग करना चाहिए और अपने परिवार रिश्तेदारों, मित्रो को भी गौ सेवा गौरक्षा हेतु प्रेरित करते रहना चाहिए।
विजयकान्त चौहान ने कहा की पूज्य सन्तो के आशीर्वाद से ही सारे गौ सेवार्थ कार्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के कार्य सम्भव है। वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रूस्ट गौ माता की सेवार्थ पिछले 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से समर्पित है। उन्होंने बताया कि वे हजारों गौवंश का निशुल्क इलाज करा चुके है।7 हजार से भी ज्यादा मृत गौवंश के पार्थिव शरीर का निशुल्क सम्मान पूर्वक नमक कपड़ा फिनायल डालकर अंतिम संस्कार करा चुके है।
विजयकान्त चौहान ने कहा कि सहारनपुर में दुर्घटना गृस्त गौवंश के इलाज की कोई भी सुचारू व्यस्थित व्यस्था नही है। सरकारी हो या प्राइवेट गौशाला हो आर्थिक बजट और कोई प्रोजेक्ट योजना न होने के कारण कोई अच्छा इलाज नही है, केवल खाना पूर्ति या दिखावे का काम ही होता है। विजयकांत ने कहा ज्यादा सर्दी में ठंड से गर्मी में टेम्परेचर हाई होने से सैकड़ो गौवंश व अन्य जीवो की मौत समय पर इलाज न होने से अकाल मृत्यु हो जाती है।
विजयकान्त चौहान ने पुज्य सन्तो से निवेदन किया कि सहारनपुर में गौवंश व अन्य जीवों के इलाज हेतु एक आधुनिक ब्लड सेंपल से लैस लेबोरेट्री ऑपरेशन थियेटर व अन्य जीवो और गौवंश के जांच हेतु आधुनिक मशीनों की सुविधा से लैस एक हॉस्पिटल की अत्यंत अर्जेंट आवश्यकता है। विजयकान्त चौहान ने सभी सहारनपुर के सन्तो ओर समाजसेवियों से निवेदन किया की सभी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द गौवंश के इलाज हेतु हॉस्पिटल के निर्माण की मांग करे,जिससे भविष्य गौवंश को इलाज के अभाव में अकाल मृत्यु को रोका जा सके।
विजयकान्त चौहान ने कहा कि सहारनपुर में दुर्घटना ग्रस्त गौवंश के इलक्ज हेतु ब्लड सेंपल चैक एक्सरे मशीन व अन्य आधुनिक मशीनों की सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजने का वन्देमातरम मिशन जल्द ही अभियान चलाएगा।
इस दौरान एडवोकेट पी एस पुंडीर, देवेन्द चौधरी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, विवेक प्रताप सिंह राय, अंकित टण्डन, सौरभ,राजेश, दीपक, सचिन आदि रहे।
0 Comments