Ticker

6/recent/ticker-posts

दाढ़ी वाले मुल्ला ने चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर बनायें पैग - नतीजा निकला चौंकाने वाला

 दाढ़ी वाले मुल्ला ने चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर बनायें पैग••खुद तो जेल गया ही चौकी इंचार्ज को भी मरवा गया 

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे मुल्ला जी पैग बनाते हुए 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। विनाश काले विपरित बुद्धि। ऐसा ही हुआ एक लंबी दाढ़ी वाले मुल्ला जी के साथ। मुल्ला को तो उसके कृत्य की सजा मिलनी ही चाहिए थी सो मिल गयी। सब इंस्पेक्टर संजीव त्यागी नाहक मारे गये। 

घटनाक्रम के अनुसार एक फोटो वायरल होती है जिसमें एक दाढ़ी वाले मुल्ला जी सहारनपुर थाना मंडी की पुलिस चौकी खाताखेडी प्रभारी की मेज पर नमकीन पानी की बोतल,गिलास लेकर बैठे हैं और बहुत आराम से दारू का पैग बना रहे हैं। वायरल फोटो में कोई पुलिस कर्मी या चौकी प्रभारी संजीव त्यागी कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं। मुल्ला जी का नाम इमरान बताया जा रहा है। फोटो वायरल होते ही सहारनपुर के पुलिस कप्तान विपिन डाटा ने एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इमरान अपनी हरकत के कारण जेल चला गया।

फोटो वायरल होने के बाद इमरान को जेल भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज संजीव त्यागी को भी निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है मुल्ला इमरान का वायरल फोटो होली के आसपास का है।

बड़ा सवाल यह है कि चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ कर शराब पीते मुल्ला इमरान का फोटो जिसने भी खींचा, जिसे हाल में वायरल होना बताया जा रहा है,को अब तक क्यूं छिपाये रखा। लंबे समय के बाद फोटो को वायरल करनें के पीछे उसका क्या मकसद है,की जांच भी नितांत जरूरी है।

  विशेष - व्यूवर्स हम सहारनपुर मंडल,मेरठ मंडल व मुरादाबाद मंडल में अपने यूट्यूब चैनल और न्यूज़ वेबसाइट का विस्तार कर रहे हैं।आप हमारी वेबसाइट delhidawn.in पर जाकर हमें फॉलो करें, कमेंट्स बॉक्स में जाकर कमेंट्स करें। यूट्यूब चैनल delhidon को सब्सक्राइब कर लें ताकि हमारी तमाम खबरें आपको सबसे पहले मिल सके। अगर आपके आसपास पास कोई खबर हो तो आप हमारे नंबर 8057081945 पर व्हाट्स ऐप या कॉल करके सूचित कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments