योग शिविर के तीसरे दिन मोटापा व पेट रोग के लिए कराया गये आसन और प्राणायाम -- विपिन चौहान
विरेन्द्र चौधरी
मेरठ। विगत 13 मई से भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर सरधना रोड़ पर योग शिविर चल रहा है।जो 17 मई तक जारी रहेगा।आज योग शिविर का तीसरा दिन था।
इस संबध में जानकारी देते हुए भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहान ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन 54 लोगों ने योग शिविर में भाग लिया। जहां उन्हें मोटापा एवं पेट रोग निवारण से संबधित आसन एवं प्रणायाम कराये गये। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोग अब योग की ओर लौट रहे हैं। क्योंकि योग ही आपको स्वस्थ रहना सिखाता है, आपके जीवन में अनुशासन और संस्कार भी लाता है। क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहान ने बताया कि अगर आप नियमित रूप से योग को अपनाते हैं तो निश्चित रूप से आपकी काया हमेशा निरोगी रहेगी।
विपिन चौहान लंबे समय से योग से जुड़े हैं और टीम के साथ योग शिविरों का निःशुल्क आयोजन कराते रहते हैं। उन्होंने बताया कि विदेशों में लोग योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। भारत में जहां से योग की उत्पत्ति हुई, लोग उदासीन है जबकि विदेशों में लोग योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा अब लोग योग के प्रति जागरूक तो हो गये है, लेकिन उसके हिसाब से संख्या कम है।उनका मानना था कि जो लोग शिविर में आकर लाभान्वित होंगे वो निश्चित समाज को योग से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा हमें हर्ष है कि अब भले ही संख्या कम है लेकिन भारतीय योग की तरफ रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा योग ही ऐसी विधा है जो तमाम चिंताओं और रोगो से मुक्त रखती है।
आज योग शिविर के तीसरे दिन मंच के संचालन में जिला मंत्री जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहान, क्षेत्रीय मंत्री बृजपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।
0 Comments